खगड़िया: कोरोना काल में एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री गरीबों को मुफ्त अनाज की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीडीएस डिलरों की अपनी ही मनमानी जारी है जिसे रोकने में नीतीश की सरकार नाकाम साबित हो रही है। सदर थाना क्षेत्र के पसराहा पंचायत के सोनडीहा में सरकार की तरफ से मिलने वाले फ्री राशन को डीलर के द्वारा लाभुको को कम अनाज देने का मामला सामने आया है।
लाभुको का आरोप है कि सोनडीहा के डीलर जयप्रकाश सिंह सरकार के द्वारा मिलने वाली फ्री राशन में से पर परिवार एक किलो अनाज जबरन काट रहा है। इतना ही नहीं डीलर पर लोगों ने वजन से कम सामान देने का भी आरोप लगया है। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर डीलर अपने गुर्गों के साथ मारपीट पर उतर आता है। मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से भी लोगों ने कई बार की बावजूद इसके अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।