KATIHAR : कटिहार के बलरामपुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता संजीव मिश्रा की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या के बाद बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, सम्राट चौधरी ने पेल्ता पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या से नेता प्रतिपक्ष, सम्राट चौधरी काफी मर्माहत दिखे। मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन को मैं 48 घंटे का अल्टिमेटम देता हूं। कटिहार पुलिस अगर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा नहीं दिलाती है, तब हम राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सदन में अपनी आवाज उठाएंगे और संजीव मिश्रा जी के परिजनों को न्याय दिलाएंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कहते हैं कि ये जनता का राज है। मैं पूछना चाहता हूं कि ये कौन सा जनता का राज है जहां दिन दहाड़े अपराधी एक जननेता के सिर में ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर उनको मौत के घाट उतार दे रहे हैं और राज्य का मुख्यमंत्री कहता है कि जनता का राज है। इस दौरान सम्राट चौधरी ने जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि संजीव जी की हत्या जिला प्रशासन के संरक्षण में पल रहे अपराधियों ने की है। इसका जीता जागता सबूत है कि उनके उपर पिछले 2 महीना में कई बार अपराधियों ने हमला किया। NDA की सरकार ने सुरक्षा देने का काम किया लेकिन जैसे ही नीतीश और लालू की सरकार बनी उनकी सुरक्षा छीन ली गई।
कहा कि इसलिए बिना अपराधी और पुलिस के मिली भगत से इस तरह से किसी की हत्या की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता। सम्राट चौधरी ने स्थानीय अपराधी और PFI की मिलीभगत कर हत्या करने की भी आशंका जताया है और सरकार से मांग किया है कि इस ओर भी जांच होनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने ये भी बताया कि संजीव जी का परिवार पहले से ही अपराधियों के निशाने पर रहा है, इससे पहले इनके बहनोई की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। अब संजीव की हो गई फिर भी सरकार के कानों तले जू तक नहीं रेंग रहा। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर 48 घंटे में पुलिस अपना काम सही से नहीं कर रही है तो मैं प्रदर्शन करने का काम करूंगा।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट