PATNA: जेडीयू कार्यालय में आज जनता दरबार कार्यक्रम में बिहार सरकार के जेडीयू कोटे के दो मंत्री मौजूद रहे। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और लेसी सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी। जन समस्या के निपटारे के बाद मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए समस्तीपुर के फांसी कांड पर बताया कि मामला मेरे क्षेत्र से जुड़ा था। सूचना मिलते ही विजय चौधरी उस गांव में पहुंचे जहां घटना हुई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित परिवार कर्ज के बोझ तले था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इन्हें नहीं पता।
मामला दुखद एवं पीड़ादायक है। पीड़ित परिवार को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। इसके साथ ही सातवें चरण के शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयारी शुरू हो गई है। दो एमएलसी सीट पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा यह सीट संख्या बल पर निर्भर करता है।
मंत्री लेसी सिंह ने भी विभाग संबंधित समस्याएं सुनी और मीडिया से बात करते हुए राशन कार्ड के सवाल पर कहा कि राशन कार्ड रद्द मामले को विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। राशन कार्ड अपग्रेड की यह सतत प्रक्रिया है। राशन कार्ड लेने वाले व्यक्ति या परिवार में पात्रता है तो आवेदन दें, जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड जरूर बनेगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट