द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में लड़की लड़की के बीच शादी मामला को लेकर ताज अपडेट यह है कि दोनों लड़कियों ने अपना बयान दर्ज करा लिया है. कोर्ट में 162 और 164 का बयान होने के बाद दोनों लड़की कोतवाली थाने पहुंची. अभी भी दोनों लड़कियों को अपने परिवार वालों से डर है. दोनों लड़कियां अपने जिद पर अड़ी हुई हैं. जिन्होंने अपना बयान बिल्कुल नहीं बदला. बयान देने के बाद दोनों को महिला हेल्प लाइन के हाथ सौंप दिया गया है.
आपको बता दें कि दोनों लड़कियां पटना की रहने वाली है, जिसमें एक का काल्पनिक नाम सोनी है जबकि दूसरी का काल्पनिक नाम मोनी है. पाटलिपुत्र थाने में तनिष्क श्री के परिवार ने श्रेया घोष के परिवार पर अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है. दोनों समलैंगिकता कानून के तहत साथ रहना चाहती है. दोनों ने सीएम नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की है कि परिवार वालों जान की रक्षा की जाए.
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट