JAMUI – बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। जहां एक तरफ प्रशासन पूरी तरह से शराब तस्कर पर नकेल डालने के लिए तैयार रहती है तो वही दूसरी ओर तस्कर भी कोई न कोई नया जरिया ढूंढ ले रहे है तस्करी करने का । ऐसा ही एक ताज़ा मामला जमुई से सामने आया है। जहां जमुई शहर के नीमा रंग मोहल्ले के पास उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उनलोगो ने एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया ,गाड़ी रुकने के बजाय गाड़ी तेज गति से जमुई शहर की ओर फरार हो गई ।
उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पीछा करने पर वह गाड़ी कृष्ण पट्टी के साईं मंदिर के पास पकड़ा गया । गाड़ी पर सवार तीन व्यक्ति में एक व्यक्ति ही गिरफ्तार हो सका दो व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहे। गाड़ी की जांच करने पर 7 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह गाड़ी झारखंड से बिहार के किसी जिले में ले जाया जा रहा था। शराब तस्कर द्वारा विदेशी शराब की डिलीवरी की जा रही थी। मौका रहते उत्पाद विभाग की टीम को एक व्यक्ति को धर दबोचने में कामयाबी मिली है।
जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट