पटना : राजधानी पटना के फुतहा से एक बड़ी खबर आ रही है. फतुहा में हैवानियत की हद पार हो गई, लड़की को बचाने गई मां को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसकी मौत हो गई है. बिहार पुलिस प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो गया है. घर के इज्जत को बचाना क्या गुनाह है. बेटी को बचाने गई मां को दरिंदों ने मौत के घाट उतार दिया. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गई है. राज्य में आए दिन लूट, चोरी, डकैती और मर्डर देखने को मिल रहा है.
फतुहा थाना के जग्गू बिगहा गांव दबंग मनचलों ने बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दबंग मनचलों ने घर दरबाजे पर खड़ी एक 45 वर्षीय महिला को सर में गोली मार दी. आनन-फानन में फतुहा पीएससी लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतिका का नाम आशा देवी बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौकाए वारदात पहुंची और घटनास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मृतका के पति ललन यादव ने बताया कि उसके तीन बेटियां है जिस पर गांव के कुछ दबंग मनचले गलत निगाह रखते थे और कल उसके साथ छेड़खानी की. बेटी ने जब अपनी मां को उक्त बात की जानकारी दी तो मां ने उन मनचलों का विरोध किया और खरी खोटी भी सुनाई. इसी बात को लेकर मनचलों ने आज सुबह आशा देवी को अपने घर के दरवाजे पर मवेशी को खाना खिलाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. अभी गांव में तनाव व्याप्त और पुलिस गांव में कैंप कर जांच में जुटी है.
श्रवण राज की रिपोर्ट