दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधिक किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया. मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी पुल को लेकर क्या क्या हुआ, मेरे से ज्यादा आप जानते हैं. 2003 में जब अटल जी प्रधानमंत्री थे और नीतीश जी रेल मंत्री थे तब इस महासेतु का काम शुरू हुआ था. लेकिन उसके बाद काम धीमा पड़ गया. एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा. कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया, गरीबों के बैंक खाते में रकम पहुंचाई. 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का खाता खुला. गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी. एनडीए का यही ट्रैक रिकॉर्ड आज जन जन को आश्वस्त करने वाला है. एनडीए और बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जो भी कहा है उस पर तेजी से अमल होगा. दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. एम्स के लिए 1200 करोड़ से ज्यादा रुपये मंजूर किए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने माता सीता को याद करते हुए कहा कि सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया. जो लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज तालियां बजा रहे हैं. आप लोग इसके प्रमुख हकदार हैं. बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो करते हैं. पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के किसी भी दल के कार्यकर्ता जो कोरोना से जूझ रहे हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. बिहार की जनता में जो भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं, वो जल्दी से ठीक हो जाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैखिली भाषण में हुई. उन्होंने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें.
