BIHAR – अग्निवीर योजना लागू होने के बाद पुरे देश में तहलका मच गया था। चारो तरफ आगजनी और विरोध प्रदर्शन हो रहा था। सब ज्यादा इस योजना को लेकर विद्रोह बिहार में देखने को ही मिला था। देश में हिंसक विद्रोह के बाद भी सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही। और अब अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया भी चालू हो गई है।
बिहार में रविवार 24 जुलाई यानि आज 5 जिलों के 26 सेंटर्स पर एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा हो रही है। विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर ने संबंधित जिलों में खुफिया अलर्ट जारी किया है। अग्निवीर बहाली की परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही है। ये परीक्षा एयरफोर्स की सख्त निगरानी में ली जा रही। किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है। इस परीक्षा की खास बात ये है की 31 जुलाई तक होनेवाली इस परीक्षा को सेना खुद कंडक्ट कर रही है।
अग्निवीर की भर्ती के लिए ली जा रही परीक्षा 3 पालियाें में होगी। यह सुबह 7 बजे से शुरू है और शाम के 6 बजे तक चलेगी। एयरफोर्स अग्निवीर परीक्षा राज्य के सभी 5 जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, गया और भागलपुर में 3 पालियों में हो रही है। परीक्षा केंद्रों के आस पास सुरक्षा को लेकर पुरे पुख्ता इंतजाम किये गए है। इतना ही नहीं बल्कि संबंधित जिलों में सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है।साथ ही जो युवक परिखा में शामिल होंगे उनसे भी आधारकार्ड साथ लाने को कहा गया है ताकि कोई भी गड़बड़ी परीक्षा में हो।