PATNA : बिहार में ठंड का तापमान दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. हर दूसरे दिन लोग धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन, सर्दी का सितम है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें कि, बिहार के करीब 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक लोगों को शीतलहर की मार झेलनी ही होगी. शीतलहर से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की जा रही है.
बता दें कि, सुबह और शाम ठंड के तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो जा रही है. बात करें राजधानी पटना कि पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 15 डिग्री और रात का 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है. यह भी बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर बिहार में देखने के लिए मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के कारण बिहार में लोगों को बर्फीली हवाएं सता रही है. पूरे दिन शीतलहर की स्थिति बनी रह रही है, जिससे आम जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है.
वहीं, बढ़ती ठंड के कारण जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से भी लोगों के लिए रैन बसेरों का भी इंतजाम किया गया है. वहीं, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जा रही है. कई ट्रेनें लेट हो रही है तो कई रद्द हो जा रही है. इसके साथ भी फ्लाइट्स भी देर से उड़ानें भर रही है. जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट