PATNA: छात्रों के बिहार बंद के ऐलान के बाद प्रदर्शन का दौर जारी है। पटना के डाकबंगाल चौराहे पर अलग अलग तरीके से प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एक प्रदर्शनकारी अपनी भैंस लेकर डाकबंगला पुहंच गया। जिसके तरफ सबकी निगाहे चली गई। मीडिया कर्मियों के बीच भी इस प्रदर्शनकारी की तस्वीर खूब कैद होने लगी।
मीडिया की तरफ से जब संवाददाता ने सवाल पूछा तो प्रदर्शनकारी ने बताया को वह राजद की पार्टी से नहीं है लेकिन महागठबंधन को समर्थन कर रहा है। उसने यह भी बताया कि 2015 में भैंस पर चढ़कर विधानसभा चुनाव में नामांकन करने पहुंचा था।
आज बिहार बंद का समर्थन करने भैंस से आया है। खेती करो किसानी करों का नारा लगाते प्रदर्शकारी ने सरकार की सेना नीति को गलत बताया। इस बीच जब पुलिस ने प्रदर्शनकारी को किनारे जाने को कहा तो भैंस बिदक गई। जिसे प्रदर्शनकारी ने काबू में किया।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के सेना भर्ती की योजना अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में हिंसा हो रही है। छात्रों के संगठन ने 18 जून को बंदी का एलान किया था जिसके तहत पटना के हर चौक चौराहे पर पटना पुलिस के साथ साथ पुलिस फोर्स को लगाया गया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट
बिहार बंद में भैंस लेकर डाकबंगला पहुंचा प्रदर्शनकारी, पुलिस ने हड़काया तो बिदग गई भैंस

Leave a comment
Leave a comment