BETIYA: बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसका उदाहरण प्रत्येक दिन देखने को मिल रहा है। वो चाहे राजधानी पटना की बात कर लें या फिर प्रदेश के किसी अन्य जिलों की। कहीं लूट मचा है तो कहीं दिनदहाड़े कत्ल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा लग रहा है मानों प्रदेश से शासन-प्रशासन का अपराधियों के अंदर से खौफ ही खत्म हो गया हो। ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रही है, जहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता आज सुबह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला गांव की है।
बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या बताया जाता है कि घर से 200 मीटर के समीप अज्ञात अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक एक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोनू कुमार 32 वर्ष, पिता बृज किशोर साह के रूप में हुई। जबकि गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान सुजीत कुमार 28 वर्ष, पिता सुरेन्द्र साह गोडवा टोला निवासी के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।