भागलपुर: जिले के सैनडिस्क कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में 1962 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया इसमें 50% महिलाएं भी हैं। बीएससी ने दिसंबर में 120000 पदों के लिए परीक्षा ली थी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शिक्षकों को मंच पर बुलाकर नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पलों को नए शिक्षक अपने मोबाइल के केमरे में कैद करते नजर आए, सुबह 10 बजे से ही सैनडिस कंपाउंड मैदान में लोग पहुंचने लगे थे।
नवनियुक्त शिक्षक आ रहे थे काफी खुश नजर
शिक्षकों को बैठने के लिए पंडाल बनाए गए थे, जिसमें सारी व्यवस्था थी 4:30 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई। नवनियुक्त शिक्षक काफी खुश नजर आ रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा शिक्षा विभाग के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह