बेगूसराय : जिले में लगातार समाजसेवी लोगों के द्वारा गरीबों के बीच सामग्री राहत वितरण का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज वैश्य समाज के द्वारा गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण का काम किया. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से इस महामारी में लोग परेशान हैं उसी तरीके से भूखे प्यासे लोगों के बीच आज राहत सामग्री वितरण करने का काम किए हैं.

बताते चलें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से गरीब स्थिति बद से बदतर बनी हुई है लोग रोज कमाते थे और खाते थे उसका स्थिति दयनीय बनी हुई है इसी को देखते हुए वैश्य समाज के द्वारा आज उन गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का काम किया है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट