बेगूसराय में मंगलवार को अचानक कई घरों में आग लग गयी जिससे एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव की है बताया जाता है कि अचानक एक घर में आग लग गई आग इतना भयानक था की देखते ही देखते आस-पास के घर में भी आग लग गई जब तक लोग बुझाने की कोशिश करते तब तक में कई घर को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है। इस अगलगी में घर में सारा सामान रखा हुआ जलकर राख हो गया। इस अगलगी के बाद उस गांव में आकार मचा हुआ है। फिलहाल वक्त जो भी हो बेगूसराय के लोगों एक तरफ जहां लोक डाउन के कारण आर्थिक मार झेल रहे हैं वहीं अब आग ने लोगों के आशियाने को जला दिया है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट