BANKA : बड़ी खबर बांका से आ रही है। जहां धोरैया थाना क्षेत्र के कुर्मा फत्तूचक चेकपोस्ट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि भागलपुर जिले के गोराडीह गांव निवासी बिहारी तांती का पैर तोड़ देने का आरोप लगाते हुए बिहार व झारखंड को जोड़ने वाली कुर्मा फत्तूचक मार्ग पर जख्मी को लेटा कर मुआवजा देने व उक्त पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया।
इस दौरान जाम कर रहे गांव के सैकड़ों लोगों ने उत्पाद पुलिस होमगार्ड के जवान सकलदेव साह के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। वहीं मारपीट की घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी अशोक महलदार भी जख्मी हो गया। साथ ही जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की ,लेकिन प्रदर्शन कर्ता नही माने उसके बाद फत्तूचक चेकपोस्ट प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय, एएसआई निरंजन कुमार के पहुंचते ही ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दिया।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट