बांका के विलासी नदी से निकलने वाली सिरकिया डांड का अतिक्रमण को लेकर आक्रोशित दर्जन भर गांव के लगभग दो सौ किसानों ने सोमवार को इंग्लिशमोड़ – शंभूगंज मुख्य मार्ग में भरको उच्च विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया । आक्रोशित किसानों ने मुख्य सड़क पर बांस लगाकर लगभग छह घंटे तक जाम कर रखा । जिससे जाम स्थल के दोनों ओर यात्री एवं भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई । सड़क जाम में शंभुगंज से एम्बुलेंस एक मरीज को लेकर बांका जा रहा था । वह भी जाम में काफी देर तक फंसा रहा । लेकिन आक्रोशित लोगों ने आगे नहीं जाने दिया । जिसपर एम्बुलेंस चालक ने मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को पीछे कर रामपुर मोड़ से फुल्लीडुमर होते हुए बांका लेकर गये । सड़क जाम की सूचना पाकर दारोगा आकाश आर्यन एवं सीआई गयादीन यादव पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे । और आक्रोशित किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया । लेकिन आक्रोशित किसान सिरकिया डांड को अतिक्रमण मुक्त करान की मांग पर अड़े रहे । तब जाकर सीआई ने मौके पर किसानों के साथ सिरकिया डांड का भी निरीक्षण किया । लेकिन सिरकिया डांड का अतिक्रमण स्थल फुल्लीडुमर प्रखंड में होने से अमरपुर सीआई ने किसी प्रकार की कारवाई करने से इंकार कर दिया । वहीं मौके से फुल्लीडुमर सीओ को घटना की पुरी जानकारी देते हुए यथोचित कारवाई करने का अनुरोध किया । जिसपर किसानों को दो दिन के अंदर सिरकिया डांड को अतिक्रमण मुक्त कराने का अश्वासन पर आक्रोशित किसान शांत हुए। और जाम हटाया । तब वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया ।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट