ARARIYA – घटना 3 जुलाई को जोकीहाट थाना क्षेत्र के शासकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर की है। जहां मोहम्मद अकबर के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति ने अपने बेटे को स्कूल की यूनिफार्म और अन्य लाभ प्रदान नहीं करने के लिए हेड मास्टर मोहम्मद जहांगीर आलम के सामने तलवार लेकर स्कूल पहुंचा। अकबर ने शिक्षकों को धमकी भी दी कि 24 घंटे के भीतर पैसे नहीं मिले तो फिर आ जाएगा। अकबर ने दावा किया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि मौखिक शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिला।
अकबर ने बताया, “मेरा इरादा बुरा नहीं था, मैं केवल प्रधानाध्यापक को यह महसूस कराना चाहता था कि उन्हें जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। “दूसरी ओर, प्रधानाध्यापक मोहम्मद जहांगीर आलम ने आरोप लगाया कि अकबर 50000 रुपये की जबरन वसूली की मांग करता था और उसने बाद के खिलाफ उसी आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। स्कूल के प्रधानाध्यापक जहांगीर ने मामले की शिकायत जोकीहाट बीडीओ से की। जोकीहाट स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ने कहा, “अररिया में स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे नहीं मिलने पर पिता तलवार लेकर अपने बच्चे के स्कूल पहुंचे और शिक्षकों को कथित तौर पर धमकाया।”हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में क्लास चल रही थी।