द एचडी न्यूज डेस्क : दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में खगौल नहर रोड को माझी समुदाय के लोगों ने रोड को जामकर दिया. लोगों का कहना है कि पुलिस छापेमारी करने आई थी. जिसमें घर छापेमारी के बहाने अंदर घुसकर अलमीरा एवं गोदरेज का दरवाजा खोलते हुए लूटपाट मचाई और पैसे गहना लेकर फरार हो गए है.
इस दौरान मांझी समुदाय में आक्रोश है. लोगों ने सड़क पर आगजनी करके जाम कर दिया. इस जाम में एंबुलेंस फसी रही. पुलिस अमित कुमार सिंह का कहना है कि शराब के छापेमारी करने गए थे. ये लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं. हमलोग लगातार शराब की छापामारी कर रहे हैं. जहां पर शराब बरामद हो रहे हैं उसे गिरफ्तार कर रहे हैं. लोग बेवजह झूठे आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट