PATNA: बिहार के नालंदा जिले में भीड़तंत्र देखने को मिला। सीसीटीवी में कैद अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अपराधी बिना किसी भय के कही भी किसी भी वक़्त घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं।
ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है जहां मामूली से विवाद को लेकर दो गुट आपस मे झगड़ रहे थे इसी दौरान पास से गुजर रहे युवक ने बीच बचाव करना चाहा तो असमाजिक तत्वों ने युवक के सर पर हमला करके जख्मी कर दिया। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचकर आक्रोशितों को समझाने लगी तो पुलिस से भी स्थानीय लोग उलझ गए।
पुलिस के वाहन से जाने के बाद थोड़े देर के अंतराल पर करीब 20 की संख्या में असमाजिक तत्वों के द्वारा इसी थाना क्षेत्र के बसार विगहा में एक युवक के साथ जमकर फिर से मारपीट किया गया। इस दौरान इनलोगों के द्वारा बीच सड़क पर और एक दुकान पर भी जमकर पथराब किया गया। जिसका वाक्या वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। विवाद किस मामले पर हुआ यह जांज का विषय है। लेकिन घंटों चले इस रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हुए हैं।
बिहार डेस्क की रिपोर्ट