द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने द एचडी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है इससे इनकार नहीं कर सकते. बिहार के अस्पतालों में थोड़ी बहुत घटनाएं हुई है लेकिन पूरी तरह से आप स्वास्थ्य व्यवस्था को फेल नहीं कह सकते.
उन्होंने कोविड-19 को लेकर कहा कि आज के दिन में इस महामारी को लेकर कोई भी पारस या और अस्पताल में जाना नहीं चाहता. सभी लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाह रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि लोगों की प्राथमिक इच्छा रहती है सरकारी अस्पतालों में जाने की क्योंकि वहां की व्यवस्था से वह पूरी तहर वाकिफ रहते हैं. लोगों को सरकारी अस्पतालों पर भरोसा है और वहां की व्यवस्था अच्छी है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के अस्पतालों में कुछ घटनाएं हुई है जो दुखदायक है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. कोविड-19 से मौत पर कहा कि यह घटना हर उनलोगों के लिए दुखद घटना है चाहे वह डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मी, आमलोग चाहे मृतक घटना के परिजन हो यह सबके लिए चिंता का विषय बना रहता है. अगर इस दुखद घटना में लापरवाही हुई है तो यह सभी के लिए चिंता का विषय है. बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर गहने विचार करेगी. पटना के एनएमसीएच अस्पताल इस समय कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल है. अगर ऐसे मामले इस अस्पताल में आए है तो सरकार इस पर गहन विचार कर रही है.
मंत्री नीरज कुमार से द एचडी न्यूज ने सवाल किया कि बिहार के डिप्टी सीएम ने दावा किया था कि हमलोग रोज इतने मरीज की जांच कर रहे है. इस पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाया था. इस पर मंत्री ने कहा कि हर दिन स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट आती है. अगर विपक्ष के नेता को इतनी ही चिंता है अपने राज्यवासियों से तो वह लंबे प्रवास पर बाहर क्यों गए थे. उन्होंने तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बिहार में कोविड-19 का असर पूरा होने लगा तो वह लापता पाए गए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का कहर देश के हर राज्य झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता प्रवासियों के बारे में कह रहे थे कि उन्हें लाया नहीं जा रहा है.
इस मुद्दे पर नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें सही समय पर लाया भी गया और साथ ही उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के नेता से पूछना चाहूंगा कि देश का ऐसा कौन सा राज्य है जो कि इतने लोगों को क्वारंटाइन किया हो. कोरोना वैक्सीन को लेकर दूनिया भर में रिसर्च चल रहा है जल्द ही देश भी इसमें सफल होगा और हमलोग इस महामारी से उबर सकेंगे.
जब मंत्री जी से चुनाव के बारे में पूछा गया. द एचडी न्यूज ने कहा कि जाप प्रमुख पप्पू यादव कह रहे है कि अगर बिहार में चुनाव हुआ तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. तेजस्वी यादव कह रहे है कि लाशों की ढेर पर बिहार सरकार चुनाव कराना चाह रही है. इस पर नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता रोज प्रेस कांफ्रेंस कर रहे है या रामायण पढ़ रहे है. यह कौन बताएगा. मंत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता गुड़ खा रहे है गुलगुल्ला से परहेज कर रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी पढ़े तो हैं नहीं अनुकंपा से आए हैं. अगर विपक्ष के नेता चुनाव नहीं चाहते है तो उन्हें कोई भी राजनीतिक गतिविधियां नहीं करनी चाहिए.
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई दरार नहीं है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तरफ से सीएम नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा. हर राजनीतिक दल अपनी इच्छा के अनुरूप चुनाव लड़् सकता है. कोई भी राजनीतिक पार्टी हर सीट से चुनाव लड़ सकती है. एनडीए में शामिल भाजपा, जदयू और लोजपा में कोई मतभेद नहीं है, एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजूट है. ये तीनों पार्टियां मिलकर ही बिहार में चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान पूरी तरह एनडीए का हिस्सा है. साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.