द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. ललन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित 33 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साथ बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद फीडबैक ले रहे हैं. कार्ययोजना रिपोर्ट के साथ अध्यक्ष शामिल होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष काम की समीक्षा करेंगे.
वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रकोष्ठ काम करेगा. पदाधिकारी को जिले का प्रभार दिया गया है. जदयू प्रदेश कार्यालय में बड़ा फेरबदल हुआ है. नवीन आर्य जदयू के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. मृत्युंजय कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. बासुदेव कुशवाहा को सचिव का प्रभार बनाया गया है. मनीष कुमार को सचिव का पद मिला है. मूल लोकसभा प्रभारी का पद जदयू ने समाप्त किया.
बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि एक साथ काम करने पर सफलता मिलेगी. 2010 के चुनाव परिणाम को दोहराना है. दल में अनुशाशनहिनता बर्दास्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. 2025 में तेजस्वी कहा जाएंगे पता चल जाएगा.
वहीं ललन सिंह ने कहा कि तीसरे मोर्चे को लेकर जींद (हरियाणा) में होने वाली बैठक को लेकर साफ तौर पर इंकार किया है. अध्यक्ष ने साफतौर पर कहा कि मुख्यमंत्री का क्या कार्यक्रम है यह हमें पता नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बारे में बता सकते हैं. इस तरह के किसी तरह के बैठक का आयोजन अभी तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम उनके सहमति से होता है. इसलिए इस तरह की बैठक को लेकर चर्चा होना मात्र एक काल्पनिक है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट