द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में सीएम ने पांच एजेंडों पर मुहर लगाई है. कैबिनेट की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के 641 स्थाई पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. इन सभी पदों पर स्थाई बहाली होगी. इसके साथ ही अन्य एजेंडों पर मुहर लगी है.
आपको बता दें कि कैबिनेट की मीटिंग बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे. अमूमन मीटिंग शाम को बुलाई जाती है लेकिन आज सुबह 11:30 बजे ही मीटिंग बुलाई गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में यह बैठक सचिवालय स्थित संवाद में सुबह 11:30 बजे से हो रही थी. इसके साथ ही कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं.