नई दिल्ली : केंद्रीय बजट से पहले शनिवार को एनडीए की अहम बैठक होने वाली है. आज दोपहर तीन बजे होने वाली इस वर्चुअल बैठक में एनडीए के सभी दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. इन सब के बीच जो बात सबसे महत्वपूर्ण है, वो यह है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को भी इस बैठक में शामिल होने के आमंत्रण भेजा गया है.
बैठक में शामिल होने की संभावना कम
हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से चिराग पासवान की बैठक में शामिल होने की संभावना कम है. माना जा रहा है कि केंद्रीय बजट से पहले यह एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दलों के नेता से राय ली जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर लड़ी थी. लेकिन उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पार्टी 243 सीटों में से केवल एक सीट ही ला पायी थी.