पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई. जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों को मजबूत करने एकजुट करने और आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. आगामी पंचायत चुनाव में भी प्रतिनिधियों को समर्थन देने की बात कही गई है.
कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्धकी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद खालिद ने की पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग पार्टी से नहीं भटके हैं बल्कि अल्पसंख्यक समाज मायूस है. नरेंद्र मोदी की सरकार से यह अल्पसंख्यक समाज मायूस हैं.
भारतीय जनता पार्टी इस देश को बेचने के साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज को भी दबाने का काम कर रही है. जिसके खिलाफ हम एकजुट हैं. वहीं पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से इस पर कोई निर्णय नहीं आया है. अल्पसंख्यक समाज पार्टी स्तर पर नहीं इंडिपेंडेंट लेवल पर हो रहा है. इसीलिए पंचायत चुनाव को लेकर कोई कुछ भी कहना बेईमानी होगी.
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता इकबाल अहमद ने कहा कि यह जो बैठक बुलाई गई है. यह बैठक पार्टी को संगठन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव को मजबूत करने के लिए बुलाई गई है. इस बैठक में हमारे तमाम बड़े नेता पूर्व विधायक वर्तमान विधायक सभी लोग मौजूद हैं. वहीं पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि हां हम चाहेंगे कि जो पार्टी के करीबी लोग हैं. उनको हमारे नेता चुनाव जीतने को लेकर प्रशिक्षण दें. क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा हमारी पार्टी के लोग मुखिया पार्षद बनेंगे तो संगठन को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट