PATNA : बड़ी खबर BPSC अभ्यर्थियों के लिए है. दरअसल, आज 67th BPSC प्रीलिम्स जा रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि, बीपीएससी के द्वारा कैलेंडर जारी किया गया था. जिसके अनुसार आज यानी कि 14 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा. 67th BPSC प्रीलिम्स की परीक्षा में पांच लाख के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसका रिजल्ट आज घोषित कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.
वहीं, BPSC की तरफ से जारी किये गए कैलेंडर के मुताबिक जितने भी अभ्यर्थी प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होंगे, उनके लिए मुख्या परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा। जिसका रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 29 मार्च 2023 से लिया जायेगा. जिसका रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा.
वहीं, 67th BPSC प्रीलिम्स का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी पहले अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जायेंगे. इसके बाद होम पेज पर 67th प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे. इसके बाद 67th BPSC प्रीलिम्स रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा। अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर डाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.