रांची : कोरोना का संकट देश में गहराता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इनका आंकड़ा 2500 के पार पहुंच चुका है, जबकि 69 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 335 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना वायरस और राज्य की तैयारी पर संज्ञान लिया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य में उपकरण की कमी सहित अन्य मामले को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना जांच के लिए कितनी सीट उपलब्ध है कितने लोग राज्य से बाहर हैं और कितने लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. राज्य सरकार को इसकी पूरी जानकारी सात अप्रैल से पहले कोर्ट में दाखिल करनी है. शुक्रवार को इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. सुनवाई की अगली तारीख सात अप्रैल को तय की गई है.


सन्नी शरद की रिपोर्ट