नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के कारण हुए 21 दिनों के लॉकडाउन में उन स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हो रही है जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं बची रह गई हैं. कुछ बच्चों का तो कहना है कि घर में बंद एक ही चीज बार-बार पढ़कर बोर हो चुके हैं. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द परीक्षा खत्म हो और वे इसके तनाव से आजाद हो सकें.

इस बीच अलग-अलग बोर्ड द्वारा समय-समय पर अलग-अलग घोषणाएं भी की जा रही हैं. अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी दी है. ये जानकारी कक्षा 10वीं और 12वीं के नए शेड्यूल के जारी होने के संबंध में है.

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि लॉकडाउन के बाद परीक्षा शुरू होने के करीब 10 दिन पहले नई डेटशीट की सूचना जारी की जाएगी. यानी बोर्ड जब भी डेटशीट जारी करेगा उसके बाद स्टूडेंट्स के पास करीब 10 दिन का समय उनके बचे विषयों का रिवीजन करने के लिए मिलेगा. ये स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात है. क्योंकि जब तक नई डेटशीट जारी नहीं होती, वे थोड़ा निश्चिंत होकर किसी और परीक्षा/एंट्रेंस/अन्य तैयारियों में ध्यान लगा सकते हैं.

इस बीच बोर्ड ने क्लास 1 से 8 तक और 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोशन देने के तरीके भी स्कूलों को सुझाए हैं. हालांकि इस विज्ञप्ति में बोर्ड ने ये भी कहा है कि बोर्ड परीक्षा दोबारा कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है. कुछ दिन में हालात समझने के बाद ही नए शेड्यूल की घोषणा की जा सकेगी.

इन विषयों की होगी परीक्षा
क्लास – 10
पूरे देश में – कोई विषय नहीं
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में
हिंदी कोर्स ए
हिंदी कोर्स बी
इंग्लिश कम्युनिकेशन
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
साइंस
सोशल साइंस
क्लास – 12
पूरे देश में
बिजनेस स्टडीज
ज्योग्रफी
हिंदी (इलेक्टिव)
हिंदी (कोर)
होम साइंस
सोशियोलॉजी
कंप्यूटर साइंस (ओल्ड)
कंप्यूटर साइंस (न्यू)
इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड)
इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
बायो-टेक्नोलॉजी
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में
इंग्लिश इलेक्टिव (एन)
इंग्लिश इलेक्टिव (सी)
इंग्लिश कोर
मैथ्स
इकोनॉमिक्स
बायोलॉजी
पॉलिटिकल साइंस
हिस्ट्री
फिजिक्स
अकाउंटेंसी
केमिस्ट्री