PATNA : खबर पटनासिटी से आ रही है। जहां रामनवमी के अवसर पर जल्ला बाले हनुमान मंदिर का सुबह से लम्बी कतार लगी है। बता दें कि , आज रामनवमी है और पूरा देश लोग राम के पूजा अर्चना करने में लगा हुआ है। वहीं बात करें पटनासिटी कि जल्ला बाले हनुमान मंदिर का तो वहां आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें पूजा करने के लिए लगी हुई हैं।
इसके साथ ही बता दें मन्दिर का कपाट सुबह 3 बजे ही खोल दिया गया है। जिसके बाद भक्त अपने हाथों में लिए प्रसाद भगवान हनुमान और श्री राम के चरणों मे अर्पित करने लाइन में लग है। और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है। हालांकि इस दौरान मन्दिर परिसर में जय श्री राम के उद्घोष भी होते रहे ।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट