मुंगेर : जिले के तारापुर प्रखंड एक पंचायत में वार्ड सचिव को अधूरा काम को पूरा करने के लिए दिए गए 30 हजार के चेक में वार्ड सचिव ने छेड़छाड़ कर खाता से दो लाख 30 हजार निकाले. बीडीओ ने कहा कि वार्ड सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होगा. मुंगेर जिले में तारापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलाडीह में वार्ड सचिव नीतीश कुमार द्वारा अधूरा काम को पूरा करने के नाम पर वार्ड सदस्य रंजना देवी द्वारा 30 हजार का दिए गए चेक में छेड़खानी कर वार्ड सदस्य रंजना देवी के खाते से दो लाख 30 हजार रुपए की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है.

रंजना देवी ने वार्ड सचिव नीतीश कुमार को सात निशचय के अधूरे काम को पूरा करने के लिए मटेरियल गिराने के नाम पर 30 हजार का चेक दिया था. जिसमें छेड़छाड़ कर वार्ड सचिव नीतीश कुमार ने दो लाख 30 हजार रुपए की अवैध निकासी कर डाला है. जिसकी शिकायत वार्ड सदस्य रंजना देवी ने मुखिया विजय यादव व बीडीओ श्याम कुमार को की है. जिसपर मुखिया ने भी वार्ड सचिव के इस कृत्य को गलत ठहराया है. बीडीओ से वार्ड सचिव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस मामले में तारापुर बीडीओ श्याम कुमार ने भी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ ही वार्ड सचिव नीतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का अस्वाशन दिया है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट