PATNA: शराबबंदी वाली बिहार की राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के फतुहां थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपनचक गाँव मे छापेमारी कर शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर और एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
बताया जाता है कि गुजरात और पश्चिम बंगाल से ट्रक में भूसा की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंटेनर और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस जब्त शराब की गिनती करने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट