PATNA: पटना के डीजीपी कार्यालय के समीप कई सालों से फल फूल रहा था जुआ का अड्डा और शराब का धंधा।पुलिस को गुप्त सूचना मिली और गुप्त सूचना के मिलने के बाद मौके पर डायल 112 पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई छापेमारी करने पहुंची। तो जिस जगह पर जुआ का अड्डा चल रहा था पटना के बिंद टोली शेखपुरा में डॉ आलोक कुमार मिश्रा के क्लीनिक के ठीक समीप।
बताया जा रहा है कि कई सालों से जुआ का और गेसिंग का अड्डा चल रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय डॉक्टर ने एक डायल 112 को दिया और कहा कि यहां पर आए दिन शराब की अड्डा और जीत सिंह और गांजा पीने वाले की भीड़ लगी रहती है । आए दिन नशे की हालत में गाली गलौज करते रहते हैं। इतनी ही नहीं बात जब बढ़ जाती है तो आपस में मारपीट करते हैं ।
जब इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई । पुलिस ने सूचना के आधारपर पहुंचकर छापेमारी करते हुए गेसिंग चलाने वाले मालिक गोरख बिंद को दबोचने की कोशिस की मगर वह मौके से फरार हो गया। इस धंधे में कुंदन कुमार साथ में पार्टनर भी है। पार्टनर पप्पू बिंद छापेमारी के दौरान गेसिंग के अड्डे के पास से डायरी और नंबर वाले कागज पैसे कॉपी कलम किताब और बैग बरामद किया गया। जिसे गेसिंग में इस्तेमाल किया जाता था इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है।
स्थानीय कई महीनों से यह चल रहा था जिसको लेकर पुलिस को लगातार सूचनाएं दी जा रही थी लेकिन शास्त्री नगर थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर छापेमारी की है । पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है इलाके के लोगों ने कहा कि अगर मैं नाम बताऊंगा..नहीं तो मुझे भी जान से मार दिया जाएगा। यह लोग दबंग है आए दिन दबंगई करते हैं। यहां पर और गुंडागर्दी का अंबार लगा रहता है। गुंडों और हथियारों का यहां पर अड्डा बन चुका है। जिससे निजात दिलाने में प्रशासन जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट