PATNA : इस साल जेईई मेंस सत्र-2 की परीक्षा में करियर प्वाइंट, पटना का शानदार प्रदर्शन रहा। वहीं इस परीक्षा में सिलेबस खत्म होने तक रुकने वाले करियर प्वाइंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बता दें करियर प्वाइंट पटना के कंकड़बाग सेंटर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के डायरेक्टर आईआईटीयन सौरभ सक्सेना ने इसकी जानकारी दी।
इस मौके पर उन्होंने इस परीक्षा परिणाम को संस्थान की अभूतपूर्व सफलता बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी हमने उम्मीद की थी उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा। ये यहां के फैकल्टियों के जी तोड़ मेहनत और ईमानदार प्रयास से संभव हो पाया है। विद्यार्थियों ने यहां के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। ये सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रूके हुए थे।
जानकारी देते हुए सौरभ सक्सेना ने कहा कि उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी। साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने एक पड़ाव पार कर लिया है। अब अगले पड़ाव के लिए और ज्यादा फोकस्ड रहने की जरूरत है।वहीं आईआईटी बॉम्बे से बीटेक श्री सक्सेना ने कहा कि ,हमारे समय में सिर्फ एक परीक्षा होती थी, अभी दो परीक्षाएं होती हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को अब अलग अप्रोच के साथ फोकस करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ,जेईई एडवांस के लिए आपने जितनी पढ़ाई की है। उसके मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें। कुछ नया पढ़ने से ज्यादा फायदेमंद ये होगा की जितना अपने पढ़ा है उसे और दुरुस्त करें। डिस्ट्रैक्शन से बचें। साथ ही सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी जैसी चीजों से दूरी बना लें और ध्यान एकाग्रचित करें। जेईई एडवांस्ड के बारे में अनावश्यक या बात करने से बचे। सिर्फ अपने शिक्षक या काउंसलर से ही इस संबंध में समस्या होने पर बात करें।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट