द एचडी न्यूज डेस्क : आइजीआइएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के जिस लैब में कोरोना की जांच होती है, वह दो दिनों के लिए बंद रहेगा. आइजीआइएमएस प्रशासन ने इसे आठ और नौ जुलाई को बंद करने का फैसला किया है, यह फैसला विभाग में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया.
रविवार को विभाग का एक तकनीशियन पॉजिटिव पाया गया था. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक लैब को दो दिनों तक बंद रखा जाएगा. लैब में रोजाना ही करीब 1500 सैंपलों की जांच होती है. आइजीआइएमएस से आए सैंपलों के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैंपलों की यहां जांच होती है. दो दिनों तक बंद रहने से कोरोना जांच का काम प्रभावित होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले पटना एम्स, पीएमसीएच और आरएमआरआइ की लैब भी दो से तीन दिनों तक बंद रह चुके हैं. वहां अब जांच शुरू हो चुकी है. पीएमसीएच में तो माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी से लेकर पीजी तक ए कई डॉक्टर और कर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं. अब आइजीआइएमएस माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सफाईकर्मी से लेकर डॉक्टरों तक की जांच की होगी.