द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के सबसे बसे अस्पताल आईजीआईएमएस में आज से कोरोना मरीजों के लिए नए टेस्ट किट की शुरुआत होने जा रही है. इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने के बाद संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी.
हालांकि इस किट से उन मरीजों की जांच की जाएगी जो अन्य बीमारियों से पीड़ित होकर आएंगे और उनमें कोरोना जैसा लक्षण दिखेगा. इस रैपिड किट टेस्ट से एक घंटे के अंदर यह पता चल जाएगा कि पेशेंट कोरोना संक्रमित है या नहीं. IGIMS में रैपिड किट टेस्ट की व्यव्स्था हो गई है. आज से जांच शुरू हो जाएगी.
इस किट से ब्लड के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा, और इसका रिपोर्ट एक घंटे के अंदर आ जाएगा. इस किट से फायदा उन मरीजों को होगा जो दूसरी बीमारियों का इलज कराने आएंगे और उनमें कोरोना जैसे लक्षण पाए जाएंगे. इस टेस्ट से उनका इलाज प्रभावित नहीं होगा.