पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना अध्यक्ष जीतेंद्र राणा को पूर्णिया रेंज के आईजी संजय रत्न ने निलंबित कर दिया है. मामला शराब निर्माण का है. दरअसल, सदर थाना क्षत्र में बड़े पैमाने पर देसी शराब के निर्माण और बिक्री का धंधा चला रहा था. ऐसे में जब मामले की पोल खुली तो सदर थाना अध्यक्ष नप गए.

सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब निर्माण और बिक्री का मामला सामने आया तो आईजी संजय रत्न ने लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सदर थाना अध्यक्ष जीतेन्द्र राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईजी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
आईजी मद्य निषेध द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पूर्णिया रेंज के आईजी संजय रत्न ने एक विशेष टीम का गठन कर सदर थाना क्षेत्र के ठिकानों पर छापेमारी करवाई. तीन घंटों से अधिक चली इस छापेमारी अभियान में कई घरों में छापेमारी की गई. जहां से चलाई, भट्ठी, कच्चा शराब, गुड़ स्प्रिट सहित शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले समान भारी मात्रा में बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.

इस छापेमारी में सबसे अहम बात ये थी कि छापेमारी टीम में सदर थाना की पुलिस को शामिल नहीं किया गया. इस छापेमारी में के हाट, मरंगा, मुफस्सिल और कस्बा थाना की टीम मद्य निषेध टीम के साथ शामिल रही. इस टीम में सदर थाना को सीधे तौर पर नदारद रखा गया.
दरअसल, सदर थाना पुलिस पर मामले की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप था स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सदर थाना को अवैध रूप से हो रहे शराब निर्माण की सूचना दी जाती थी. मगर सदर थाना पुलिस इस सूचना को कभी तवज्जो देती नहीं दिखी. सदर थाना ने कभी इस मामले में न ही कार्रवाई की और न ही सत्यापन कराया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने लापरवाही से तंग आकर मद्य निषेध आईजी को सूचना दी.