द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू का खाका तैयार कर लिया गया है. अब रात में बेवजह घूमते मिले तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं शाम शाम बजे दुकानों का शटर नहीं गिरा तो भी कार्रवाई तय है. इसके लिए थानों की पुलिस के साथ क्षेत्र के मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है. प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर लोगों की फालतू आवाजाही रोकने के लिए बैरियर, ट्रॉली और ड्रॉप गेट लगाने का निर्देश दिया गया है.
सोमवार की देर रात पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा हड़ताली मोड़ के पास अचानक चेकिंग करने पहुंच गए. इस दौरान जो भी लोग बेवजह निकले थे उन्हें समझाया गया. साथ ही नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपिल भी की गई.
डीएम ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए हर स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू की योजना बनाई है. इसकी सफलता के लिए कोषांग के वरीय अधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक में रणनीति बनाई गई थी. बैठक में नाइट कर्फ्यू के तहत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया गया था जिसका हमलोग पालन करवा रहे है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट