मुंबई : अगर आपके होंडा की कार है, तो तुरंत डीलर से संपर्क करें. होंडा की कारों में एक खराब पार्ट्स की वजह से कंपनी ने अपनी कारों को रीकॉल किया है. होंडा कार इंडिया ने तकरीबन 65,651 कारों को रीकॉल किया है.
2018 का है मेक
होंडा के मुताबिक होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा CR-V, ब्रियो, जैज, होंडा WR-V और होंडा BR-V में खराबी पाई गई है. ये खराबी फ्यूल पंप को लेकर है. कंपनी के मुताबिक ये सभी गाड़ियां 2018 की बनी हुई हैं.
लेना पड़ेगा अपाइंटमेंट
जैपनीज कार कंपनी होंडा का कहना है कि वह इन कारों में आ रहे खराब फ्यूल पंप को मुफ्त में ठीक करेगी. इन गाड़ियों के फ्यूल पंपों में खराब इंपेलर्स लगे हैं, जिससे चलते समय इंजन बंद हो सकता है या फिर शुरू करने में भी दिक्कत आ सकती है. होंडा का कहना है कि चूंकि देशभर में महामारी फैली हुई है, और डीलरशिप पर कर्मचारियों की कमी है इसलिए ग्राहक अपाइंटमेंट लेकर ही डीलरशिप पर पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.
ऐसे लगाएं पता
कंपनी का कहना है कि कंपनी की देशभऱ की डीलरशिप पर 20 जून से खराब फ्यूल पंप को मुफ्त में बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं जिन ग्राहकों के पास होंडा की गाड़ियां है, उन्हें डीलरशिप से भी संपर्क किया जाएगा. ग्राहक भी होंडा की वेबसाइट www.hondacarindia.com/forms/customerinfo.aspx पर जाकर 17 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) डाल कर पता लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी में भी क्या यह खराब फ्यूल पंप लगा है.
जल्द लाएगी ये तीन नई गाड़ियां
वहीं कंपनी जल्द ही होंडा जैज को बीएस-6 इंजन के साथ, फेसलिफ्ट होंडा WR-V और नेक्स्ट जेनरेशन होंडा सिटी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 2020 होंडा सिटी को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. नई सिटी को 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है. वहीं थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा सिटी में 1.0 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन दिया गया है.