नई दिल्ली : शादियों का सीजन चल रहा है और इस बीच भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातर गिरावट दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज 10 ग्राम सोने पर 10 रुपए कम हो गए हैं. यानी अगर आज पर दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के लिए 46 हजार 740 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार 750 रुपए थे. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 50 हजार 990 है जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 51 हजार रुपए था.
दिल्ली में चांदी हुई सस्ती
वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में आज सिल्वर के प्राइस काफी कम हो गए हैं. आज एक किलो चांदी पर एक हजार रुपए कम हो गए हैं. यानी अगर आज आप चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक किलोग्राम चांदी 60 हजार 700 रुपए में मिल जाएगी. वहीं कल एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61 हजार 700 रुपए थी.