बिजनेस : अपने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर एसबीआई ने बड़ी अपडेट दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI YONO एप को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नियमों को ना मनाने वाले कस्टमर अब इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से हमारे रहन-सहन से लेकर हमारे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव आया है. चीजें पहले के मुकाबले अब ज्यादा ऑनलाइन की जा रही हैं लेकिन इससे फाइनेंशियल फ्राॅड भी बढ़ा है. जिसे रोकने के लिए एसबीआई की तरफ से YONO एप को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है.
दरअसल, अपने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर एसबीआई काफी सतर्क है. अब अगर आप योनो एप का लाभ उठाते रहना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही लाॅगइन करें. अगर आप किसी अतिरिक्त नंबर से SBI YONO एप में लाॅगइन करने की कोशिश करेंगे तो आपका प्रयास असफल रहेगा. SBI की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, ‘अब SBI YONO एप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही लाॅगइन किया जा सकेगा’

कोरोना महामारी के कारण पहले के मुकाबले अब अधिक लेन-देन ऑनलाइन हो रहा है लेकिन इससे फ्राॅड भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है. फिनटेक कंपनी ने जून 2020 से अप्रैल 2021 के बीच 2,000 भारतीयों पर किए गए अपने सर्वे में पाया कि 34% लोग फाइनेंशियल फ्राॅड की शिकायत कर रहे थे. 25 वर्षा से 29 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में यह आंकड़ा बढ़कर 41% हो जाता है.
बता दें कि SBI YONO एप पिछले एक साल में तेजी से ग्रोथ किया है. दिसंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार SBI YONO एप का यूजर्स बेस 32 मिलियन के पार पहुंच गया है. जो कि एक साल पहले 17 मिलियन था. यानी कोरोना महामारी के दौरान ग्राहकों की संख्या लगभग डबल हो गई है.