PATNA: छात्रों के बिहार बंद के ऐलान के बाद ही बिहार पुलिस एलर्ट है। राजधानी पटना में भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह तैयार दिख रही है।
सिटी एसपी सेंट्रल (मध्य) अमरीश राहुल ने मीडिया से बात करते हुए साफ कह दिया है कि यदि प्रदर्शन शांति पूर्ण होगा तो पटना पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यदि असमाजिक तत्वों ने प्रदर्शन में हिंसा करने की कोशिश की तो फिर पुलिस अपना काम करेगी। लॉ एन्ड आर्डर के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के सेना भर्ती की योजना अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में हिंसा हो रही है। छात्रों के संगठन ने 18 जून को बंदी का एलान किया था जिसके तहत पटना के हर चौक चौराहे पर पटना पुलिस के साथ साथ पुलिस फोर्स को लगाया गया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट