PATNA: आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के द्वारा पटना कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य का गठन हुआ था। तकरीबन 22 वर्ष के दरमियान झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी बढ़ जाने के कारण सरकारी सेवा एक शैक्षणिक क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर 67% कर दिया गया।
वहीं बिहार में आरक्षण की सीमा ज्यों का त्यों 50% ही है। जबकि बिहार में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की आबादी काफी बढ़ चुकी है। बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ाने को लेकर हमारी पार्टी कई बार आंदोलन कर चुकी है। लेकिन बिहार सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज झारखंड में अति पिछड़ों की आबादी बिहार के तुलना में काफी कम है। लेकिन झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग को 15% आरक्षण दिया गया।
बिहार में मात्र 18% है। जबकि बिहार में पिछड़ा वर्ग से भी कई जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है। उनका यह भी कहना है कि नीतीश कुमार जब एनडीए गठबंधन में थे और उनकी सरकार थी तब भी अति पिछड़ों को नजरअंदाज किया गया। अब जब महागठबंधन में है और उनकी सरकार है। तब भी अति पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि झारखंड के बराबर भी आरक्षण दिया जाता है तो पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग के 17% आरक्षण का लाभ होगा।
उन्होंने सरकार की दोहरी नीति का हवाला देते हुए कहा कि यदि पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग का कोई छात्र सामान्य वर्ग से उत्तीर्ण होता है तो उसे सामान्य वर्ग में नहीं रखकर पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग आरक्षित कोटा में डाल दिया जाता है।
जिससे इस वर्ग को आरक्षण का लाभ से वंचित कर दिया जाता है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर कम से कम 67% की जाए यदि सरकार बिहार में आरक्षण की सीमा झारखंड के बराबर नहीं करती है तो पार्टी पिछड़ा अति पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग को एकजुट कर सरकार पर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वात्सायन, प्रधान राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद परवेज खान, बिहार प्रदेश महासचिव रामकिशोर सिंह, बिहार प्रदेश सचिव गणेश बिंद, बिहार प्रदेश सचिव सूर्य देव प्रसाद ठाकुर, गया जिला अध्यक्ष लाल जी सिंह, लखीसराय जिला अध्यक्ष उमा शंकर चंद्रवंशी, जवाहर प्रसाद चंद्रवंशी एवं पार्टी के कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट