SAMASTIPUR: बिहार में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बिहार बीजेपी के नेता नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं जाने दे रही है। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तीखा प्रहार किया है। बुधवार को बयान जारी करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सरकार के एक घोटाले पर बड़ा बयान देते हुए घेरा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के नेता जनता को लूट रहे हैं। कोई उनसे पूछे कि इतना पैसा वो कहां से लेकर आ रहे हैं। मैंने तो इनके लिए काम किया है, अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पायजामा नहीं बचेगा।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार एक उम्रदराज व्यक्ति हो चुके हैं। कहते कुछ, करते कुछ और बोलते कुछ और हैं। अब वो राजनीतिक और सामाजिक रूप से अकेले हो चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव से पूछें कि दल चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। यह सवाल सीएम नीतीश कुमार से भी पूछें कि जेडीयू को चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। पीके ने कहा कि मेरा मुंह खुलवा दीजिएगा तो हमने तो उनका काम किया है। उनका धोती-पायजामा नहीं बचेगा। बता दें कि बिहार में जेडीयू सांसद के परिवार पर 1600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। हाईकोर्ट में मामला है।