PATNA: मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधा जनता के समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, लेकिन कई ऐसे फरियादी हैं, जो अपनी फरियाद लेकर सीएम से मिलने पहुंचे हैं मगर उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
ऐसी ही एक फरियादी पटना के पुनपुन इलाके से आई है। जो होम्योपैथिक डॉक्टर की प्रैक्टिस करती है। एचडी न्यूज़ संवाददाता ने जब उससे आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि घर पर रहना मुश्किल हो गया है। क्लीनिक खोलना बेहद मुश्किल है। आसपास के जो दबंग हैं उन्होंने मेरे जमीन पर कब्जा कर लिया है।
दबंग कहते हैं कि जमीन पर आओगे तो जान से मार देंगे। अपनी बेटी को साथ लेकर आई सपना को मलाल है कि सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। इसलिए बाहर बैठ गई है। उम्मीद है कि शायद अंत अंत तक उसकी मुलाकात हो जाए आपको बता दें कि जमीन विवाद के कई ऐसे मामले हैं जिसको लेकर फरियादी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। सपना का भरोसा स्थानीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों से उठ गया है।
पटना संवाददाता विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट