बिहार के ख़राब व्यवस्था पर वंचित समाज पार्टी चुनाव अभियान समिति के चैयरमेन ललित मोहन सिंह ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने बताया कि जहां सम्पूर्ण विश्व महामारी से जुझ रहा है वही बिहार प्रदेश हत्या, लूट, बलात्कार और कुव्यवस्था से कराह रहा है। प्रतिदिन किसानों, मजदूरों, छात्रों एवं व्यवसायी वर्ग की बलि चढ रही है और सुशासन के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार मुकदर्शक बनकर इन अपराधों का तमाशा देख रही है।
ललित मोहन सिंह ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते हुए कहा है की बिहार में नरसंहारों का दौर एक बार फिर जारी है। गोली चल जाना तो मानो दिवाली के पटाखों चलने जैसी आम बात हो गई है। आये दिन हत्या, बलात्कार और लुट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अपराधियों के अंदर से प्रशासन और पुलिस का भय समाप्त है। सिंदुआरी और गोपालगंज जैसे नरसंहार सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त अपराधियों की ही करतूत है। बिहार महाजंगलराज के दौर से गुजर रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि सता के मद में चूर नितीश कुमार सिर्फ तमाशबीन बन कर रह गये हैं। राज्य की विधि व्यवस्था भगवान भरोसे है आम आदमी दहशत के साये में जीने को मजबूर है। आये दिन हो रहे अपराधो में सताधारी नेताओं की संलिप्तता सामने आना इस बात का संकेत है कि बिहार अब महाजंगलराज के दौर से गुजर रहा है अत: नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।