मुंबई : अगर आप प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में भारी कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद अब ICICI बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर कम मुनाफा मिलेगा. बैंक की ए नई दर आठ अप्रैल से लागू होगी. बहरहाल, आइए जानते हैं कि आपका मुनाफा कितना कम हो गया है.

आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट में दो करोड़ रुपए तक की राशि के लिए ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपए तक जमा कर रखा है तो अब 3.50 फीसदी के बजाए 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 50 लाख से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर ब्याज अब 3.75 फीसदी मिलेगा जो पहले 4 फीसदी था.

बता दें कि ICICI बैंक ने हाल ही में WhatsApp बैंकिंग लॉन्च की है. इसके तहत ICICI सेविंग अकाउंट यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी WhatsApp मैसेज के जरिए हासिल कर सकते हैं. स सुविधा के तहत अब आप WhatsApp पर ही अपना अकाउंट बैंलेंस , आखिरी के तीन ट्रांजैक्शन के अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं, प्री अप्रूव्ड इंस्टैंट लोन की जानकारी भी मिलती है. इसके अलावा वॉट्सऐप बैंकिंग से कस्टमर्स कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करा सकते हैं. अगर आप चाहें तो यहां से नजदीकी एटीएम और ब्रांच का भी पता लगा सकते हैं.

