द एचडी न्यूज डेस्क : भारत की एक बार फिर से शानदार जीत. महिला विश्व कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया.भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए थे. दीप्ति शर्मा ने 40 रन, स्मृति मंधाना ने 52 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी.
ऑल आउट हुई पाकिस्तान की टीम
जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा स्नेह राणा और झूलन गोस्वामी को दो-दो विकेट मिले. दीप्ति और मेघना ने एक-एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा.
भारत की पाकिस्तान पर लगातार 11वीं जीत
आंकड़ों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार 11वीं जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 11 मुकाबले जीते हैं. वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने चारों मैच में पाकिस्तान को हराया है. फैन्स एक हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भारतीय टीम ने इसे एकतरफा बना दिया.पाकिस्तान की महिला टीम का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. टीम 16 मार्च 2009 से लेकर अब तक विश्व कप में 15 मैच खेल चुकी है और सभी में हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान को लगा सातवां झटका
34वें ओवर में 98 के स्कोर पर पाकिस्तान को सातवां झटका लगा. राजेश्वरी गायकवाड़ ने फातिमा सना को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. फातिमा 35 गेंदों पर 17 रन बना सकीं. फिलहाल सिदरा नवाज और डायना बेग मैदान पर हैं. राजेश्वरी को मिली यह तीसरी सफलता थी.इससे पहले उन्होंने आलिया रियाज और जावेरिया खान को भी पवेलियन भेजा था.