माउंट माउंगानुई : न्यूजीलैंड में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने हैं. भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 134 रन बनाए हैं. इस बेहद छोटे से स्कोर पर ही टीम इंडिया ऑल आउट हो गई है. वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी हार है.
134 रन पर भारत ऑल आउट
इंग्लैंड की गेंदबाज चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी से भारत केवल 134 रन पर ऑल आउट हो गयी. चार्ली ने 8.2 ओवर में 23 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्त दिखाया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 35 रन बनाये. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 33 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 14 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाये. भारतीय की खराब बल्लेबाजी को इसी से समझा जा सकता है कि पूरी टीम 36.2 ओवर में केवल 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.
वर्ल्ड कप में भारत पहुँचा तीसरे स्थान पर
वर्ल्ड कप में भारत को दूसरी हार मिली है. इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारत पहले नंबर दो पर था, लेकिन इंग्लैंड से मुकाबला हारने के बाद अब 4 मैचों में 2 जीत और दो हार के बाद 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के 15वें मैच में भारत को 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने भारत के लक्ष्य 135 रन को 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया.
भारतीय खिलाड़ियों ने अंत तक दी टक्कर
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जीत के लिए तरसा दिया. मेघना सिंह ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया. मेघना सिंह ने 7.2 ओवर में 26 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सोफिया डंकले को पहले 17 के स्कोर पर आउट किया, फिर अगली गेंद पर कैथरीन ब्रंट को शून्य पर अपना तीसरा शिकार बनाया. इंग्लैंड को 25वें ओवर में चौथा झटका लगा जब एमी जोन्स 10 रन बनाकर आउट हुईं. एमी को राजेश्वरी गायकवाडी ने अपना शिकार बनाया.
इंग्लैंड बड़ी जीत के करीब
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में है. इंग्लैंड की टीम बड़ी जीत से केवल 21 रन दूर है. इस समय हीथर नाइट अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं.