RANCHI : रांची से बड़ी खबर आ रही है। जहां आईएएस राजीव अरुण एक्का ED दफ्तर पहुंच गए है। बता दें दफ्तर में कुछ देर में उनसे पूछताछ शुरू होगी। वहीं आईएएस पर एक लाइजनर के आवास में बैठ कर फ़ाइल का निबटारा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था ,बाद भाजपा ने ईडी से एक्का की शिकायत दर्ज कराया था।
आपको बता दें कि ,शिकायत के बाद ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया.लेकिन पहले समन पर राजीव एक्का ed दफ्तर नहीं पहुंचे.फिर ईडी ने समन भेज कर दोबारा 27 मार्च को बुलाया। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव राजीव अरुण एक्का का वीडियो जैसे ही भाजपा की ओर से जारी किया।
उसके बाद सरकार की ओर से प्रधान सचिव के पद से उन्हें हटा कर पंचायतीराज में तबादला कर दिया था। लेकिन अब ED की इंट्री से कई लोगों के दिल की धड़कन बढ़ गई है.क्योंकि एक्का ने पद का दुरूपयोग कर कई फ़ाइल को एक दलाल के आवास पर बैठ कर निबटाते थे.इसमें कही ना कही कई सफेदपोश लोग इस मामले में शामिल होंगे.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट