झारखंड में कोरोना से जारी जंग में आईएएस एसोसिएशन ने बड़ी मदद सरकार को दी है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड आईएएस एसोसिएशन द्वारा 7 लाख 23 हजार 401 रुपये का चेक कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने आईएएस एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन की सहयोग राशि कोरोना से लड़ाई में सहयोग करेगा. मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि संक्रमण के इस कठिन समय में लोग आगे आकर सरकार को सहयोग करें. मौके पर मुख्यसचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव कार्मिक अजय कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव वन अमरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे.