सोनपुर : सारण से बिहार विधान पार्षद के निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर सच्चिदानंद राय लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सच्चिदानंद राय आज सोनपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों से मिले. इस बीच उन्होंने कहा कि यह चुनाव सारण के जननायकों के सम्मान की लड़ाई है, निर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रतिनिधी के रूप में इनके स्वभिमान की रक्षा करूंगा. जनप्रतिनिधियों ने अब यह लड़ाई खुद लड़ रहे है और उन्होंने यह नारा दिया है अबकी बार, चार हजार पार.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का चुनाव नहीं है. खुद के हित के लिए अपना प्रतिनिधि चुनकर विधान परिषद में भेजना है. जनता के द्वारा चुने गए जननायक है. स्थानीय निकाय चुनाव के मतदाता है, जिन्हें अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना है. जनप्रतिनिधियों की यह लड़ाई पार्टी और जाति ऊपर आ गया है. उन्होंने सोनपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की एक महत्ती बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद ने कहा कि उनके छह साल के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों खासकर वार्ड पार्षदों को जिन्हें हाशिये पर रख दिया जाता रहा है, उन्हें सम्मान देने का काम उन्होंने किया है.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि बीते कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के हित की लड़ाई उन्होंने लड़ी है. जिसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा. इसके लिए जनप्रतिनिधयों का भरपूर प्यार मुझे मिल रहा है. सारण के जनप्रतिनिधि स्वक्ष, विश्वासी और अनुभवी प्रत्याशी के रूप में पसंद कर रहे है. जो इस बार इतिहास लिखेंगे, सारण से यह संदेश पूरे बिहार में जाएगा. वहीं उन्होंने मीडिया को संबोधिक करते हुए कहा कि सरकार को गिराने या बनाने का चुनाव नहीं है. खुद के हित के लिए अपना प्रतिनिधि चुनकर विधान परिषद में भेजना है.
विशाल भारद्वाज और बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट